[ad_1]

‘बालिका वधू’ सीरियल की आनंदी यानी प्रत्युषा बनर्जी के सुसाइड को 9 साल हो गए हैं. उनकी मौत मामले में एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को जेल जाना पड़ा था. सालों बाद राहुल ने अपना पक्ष सामने रखा है. उन्होंने प्रत्युषा की दोस्त और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी पर निशाना साधा है.

काम्या पंजाबी पर भड़के राहुल राज

राहुल के मुताबिक, काम्या ने उन्हें झूठे केस में फंसाया था. पब्लिसिटी और मीडिया अटेंशन पाने के लिए काम्या ने ये सब किया. उन्हें विलेन बनाया क्योंकि वो प्रत्युषा को शराब पीने से रोकते थे. राहुल का कहना है काम्या प्रत्युषा की दोस्त नहीं थीं. वो फेक हैं. राहुल ने बताया कि काम्या नहीं जानती थीं प्रत्युषा की जिंदगी में क्या हो रहा है. उसके मेंटल स्टेट की कभी उन्होंने चिंता नहीं की. विकास गुप्ता सीधा मीडिया के सामने आए और उनके खिलाफ गलत बात करने लगे थे.

काम्या-प्रत्युषा की दोस्ती पर उठाए सवाल

एक मीडियो पोर्टल को दिए इंटरव्यू में राहुल कहते हैं- 40 साल की काम्या ने 21 साल की प्रत्युषा का फायदा उठाया. अगर मैं 60 साल के अंकल संग घूमूं और कहूं कि वो मेरा दोस्त है, तो अजीब लगेगा. एक ऐसा दोस्त जो उम्र में आपसे कहीं गुना बड़ा है. दोनों का एज डिफरेंस तो देखो. वो कैसे प्रत्युषा की दोस्त हो सकती थीं. वो बड़ी बहन जरूर बन सकती थीं. आपको प्रत्युषा को समझाना चाहिए था कि इतना ड्रिंक ना करें. तुम्हारा करियर है. लेकिन काम्या ने ऐसा कभी नहीं किया. क्योंकि प्रत्युषा के पास पैसा था. वो सारे खर्चे करती थी. बिल देती थी. विकास गुप्ता संग उम्र में इतना लंबा फासला था. करीबन 10-15 साल का. प्रत्युषा के ये कहां से दोस्त बने?

स्वार्थी हैं काम्या- बोले राहुल

राहुल के मुताबिक, काम्या हमेशा से स्वार्थी थीं. वो सुबह के 2-3 बजे तक प्रत्युषा संग घूमती थीं. यंग उम्र में प्रत्युषा को शराब की लत लगवाकर काम्या ने उसका करियर खराब किया. राहुल ने कहा- सुसाइड करना बुरी चीज है. किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए. हर किसी की जिंदगी में कठिनाइयां होती हैं. लेकिन इन्हें सुलझाने की ओर फोकस करना चाहिए. राहुल ने माना कि प्रत्युषा के सुसाइड की वजह वो कभी नहीं थे.

प्रत्युषा को अप्रैल 2016 में उनके मुंबई स्थित घर में मृत पाया गया था. एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने राहुल को दोषी ठहराया. वो इस केस में जेल भी गए थे. लेकिन बाद में राहुल को बरी कर दिया गया. प्रत्युषा को बालिका वधू शो से लाइमलाइट मिली थी. वो घर-घर में सबकी लाडली बन चुकी थीं. उनका करियर और शाइन करता, लेकिन इससे पहले वो दुनिया छोड़कर चली गईं.

[ad_2]

Source link

By kosi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *